पटनाःबिहार में की सियासत में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने जब से मोर्चा खोला है, पार्टी में खलबली मच गई है. वह बार-बार राजद के साथ डील का मुद्दा उठा रहे हैं. साथ ही पार्टी के कमजोर होने की बात खुलकर कर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने एक बैठक भी बुला ली है. इसी बैठक वाली बात को लेकर उपेद्र कुशवाहा के लेटर बम पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: पार्टी पर चर्चा के बहाने कुशवाहा दिखाएंगे ताकत, कार्यकर्ताओं के नाम खुला पत्र लिखकर बुलाई बैठक
उपेंद्र कुशवाहा के पत्र के साथ ललन सिंह का सोशल मीडिया पर पोस्ट ललन सिंह का उपेंद्र कुशवाहा पर तगड़ा वारः अब ललन सिंह भी पूरे मूड में दिख रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा की ओर से 'एक खास डील' पर चर्चा के लिए लिखे गए आह्वान पत्र को पोस्ट किया है और उस पर लिखा है कि जदयू के कार्यकर्ताओं और साथियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. 'न कोई डील है और न कोई विलय की बात'- यह सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी है. इस तरह से ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर तगड़ा हमला किया है.
जदयू में सबकुछ ठीक नहींःपिछले घटनाक्रमों पर नजर डालें तो उपेंद्र कुशवाहा का तेवर जदयू और सीएम नीतीश कुमार को लेकर सबके सामने खुलकर आ गया है. वह न तो पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं और न ही उन्हें पार्टी से निकालने को लेकर कोई कार्रवाई की गई है. फिर भी सीएम नीतीश कुमार सहित जदयू के वरिष्ठ नेताओं और उपेंद्र कुशवाहा की ओर से शीत युद्ध जारी है. एक-एक कर उपेंद्र कुशवाहा कई सारे सवाल सामने लेकर आ रहे हैं. इससे एक तरह से जदयू में आंतरिक कलह की स्थिति पैदा हो गई है. हालात तो यहां तक बन गई है कि उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू में अपनी हिस्सेदारी तक तय करने की बात कह दी और अब पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक खास डील जैसे मुद्दे पर बुला रहे हैं.