बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: ये क्या.! ललन सिंह ने किसे बताया 'दंगाई'.. जिसे नहीं उखाड़ पाएंगे अमित शाह? सुनिए बयान - JDU National President Lalan Singh

राजनीति में एक-एक शब्द के अहम मायने होते हैं और उसका सीधा असर पार्टी और नेताओं की छवि पर पड़ता है. इसलिए नेताओं को सोच समझकर बयान देने की हिदायत भी शीर्ष नेतृत्व से मिलती है. अब ललन सिंह का बयान ही सुन लीजिए. अमित शाह पर निशाना साध रहे थे लेकिन पलटवार के चक्कर में खुदकी पार्टी को ही दंगाई मान लिया.

JDU National President Lalan Singh
JDU National President Lalan Singh

By

Published : Apr 3, 2023, 2:22 PM IST

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज चेन्नई रवाना हुए हैं जहां विपक्षी दलों के बैठक में वह भाग लेंगे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जब उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ''बिहार में जंगलराज है या क्या राज है वह जनता देख रही है. लेकिन दिल्ली में क्या स्थिति है इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि हमने तो कल ही कह दिया कि वह राजभवन में आकर रुकें. यहीं से चुनाव प्रचार करें जो मन में हो वह करें. लेकिन इतना तो निश्चित है कि बिहार की जनता समझ गई है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करती है और इस बार चाहे वह कुछ भी करें, लोकसभा चुनाव में उन्हें बिहार में एक भी सीट नहीं मिलेगी, शून्य पर ही आउट होंगे.

पढ़ें-Amit Shah in Nawada Rally: 'जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी शामिल हो, वह शांति नहीं ला सकती'

बोले ललन सिंह- 'दंगाई को क्या उखाड़ेंगे खुद...': ललन सिंह ने कहा कि इससे पहले भी वर्ष 2015 में उन्होंने बिहार में रहकर चुनाव का प्रचार किया था और क्या परिणाम आया था सब को पता है. इस बार भी बार-बार बिहार आ रहे हैं. चुनाव प्रचार करें उन्हें रोका कहां है वह तो राजभवन में ही आकर रुके उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन यहां की जनता सब कुछ जान रही है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी का इस बार कुछ नहीं होने वाला है. साथ ही गुस्से में ललन सिंह ने कहा कि दंगाईयों को वो (अमित शाह) क्या उखाड़ेंगे खद उखड़ जाएंगे. ललन सिंह के इसी बयान को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि ललन सिंह खुद इस बयान में महागठबंधन को दंगा करने वाला मान रहे हैं.

"धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. बिहार में जो कुछ हुआ है, साजिश के तहत भाजपा ने किया है. उन्हीं का प्लान है. 2024 में दंगाईयों को क्या उखाड़ फेंकेंगे, खुद ही उखड़ जाएंगे."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष

अमित शाह ने क्या कहा था?: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नवादा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि साल 2024 में होने वाले चुनाव में बिहार में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत दिलाएं. 2025 में भी उन्होंने जनता से बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद दंगाईयों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. इसी को लेकर ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हालांकि गुस्से में ललन सिंह ने खुदको और पूरे विपक्ष को ही दंगा करने वाला मान लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details