पटनाः बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावको लेकर आज मतदान हो रहा है. इससे पहले प्रचार के दौरान सूबे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं की बयानबाजियों का दौर शुरू है. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है और उपचुनाव में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) पूरी तरह से आरजेडी के रंग में रंगे दिखे हैं. उन्होंने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगाई है और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश भी की है. ललन सिंह और तेजस्वी यादव के एक साथ होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद जो नजारा होगा, वह अभी से दिख रहा है. संजय जायसवाल के बयान पर ललन सिंह भड़क (Lalan Singh angry on Sanjay Jaiswal statement ) गए और कहा कि संजय जायसवाल उस लायक नहीं है कि उन पर कोई बयान दिया जाए. वह आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष रहे हैं और चुनाव भी लड़े हैं. साथ ही अपनी जमानत भी जब्त करवाई है और आज भारी नेता बने फिर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः'सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं.. लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', ललन सिंह का पलटवार
आठ दिसंबर को होना है जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनावः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोकामा और गोपालगंज विधानसभा चुनाव प्रचार में आरजेडी उम्मीदवार के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार किया है. कई मौके पर तो तेजस्वी यादव के पीछे-पीछे दिखते रहे और आरजेडी के रंग में रंगे दिखे हैं. इसी पर बीजेपी के तरफ से तंज कसा जा रहा है. संजय जयसवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 8 दिसंबर को होना है और 8 दिसंबर के बाद जो नजारा दिखेगा, वह तस्वीर अभी से दिखने लगी है. उपमुख्यमंत्री के पीछे एक राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजर आ रहे थे. 8 दिसंबर के बाद जिसकी चाकरी करनी है अभी से कर रहे हैं. ऐसे तो ललन सिंह लगातार सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स को लेकर भी तेजस्वी यादव का बचाव करते रहे हैं और अब चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार से तेजस्वी के साथ दिखे हैं, कई सवाल बीजेपी के लोग उठा रहे हैं. जेडीयू में संगठन चुनाव होना है इसी महीने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा और दिसंबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले उप चुनाव हो रहा है. बीजेपी को एक तरह से हमला करने का बड़ा बहाना मिल गया है.