पटना: रालोसपा छोड़ जदयू में शामिल होने के बाद विधायक ललन पासवान मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. उन्होंने सीएम आवास में मुलाकात की. मालूम हो कि रालोसपा के बागी विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर साथ विधान पार्षद संजीव श्याम ने एक अलग गुट बना लिया था. तीनों का पिछले 2 दिन पहले ही जदयू में विलय हुआ है.
उपेंद्र कुशवाहा पर किया कटाक्ष
काफी समय से ललन गुट से किसी एक को मंत्री बनाए जाने की चर्चा होती रही है. लेकिन, ललन पासवान ने कहा कि वह शर्तों पर कोई काम नहीं करते हैं. नीतीश कुमार पहले भी उनके नेता थे, अब भी हैं. मौके पर ललन पासवान ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमलोग जिसे समाप्त करने चले थे, उसे जनता ने ही समाप्त कर दिया. वह जिस डाली पर खड़े थे, उसी को काट रहे थे. जनता ने उन्हें सबक सीखा दिया.