पटना: बिहार की सियासत में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ललन पासवान से जुड़ी हुई आ रही है. ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज कराया है.
लालू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज बिहार विधानसभा परिसर में ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में ललन पासवान ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और पूरी पार्टी और सरकार उनके साथ इस मामले में खड़ी है.
लालू के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी 'लालू यादव ने प्रलोभन देने की कोशिश की'
ललन पासवान ने कहा कि मुझ जैसे नए और लोकतंत्र में पूरी आस्था रखने वाले विधायक के साथ जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने प्रलोभन देने की कोशिश की है यह अत्यंत चिंताजनक है. मुझे इस बात का बहुत अफसोस है मैं तो बहुत खुश हुआ था कि एक बड़े राजनेता ने मुझे विधायक चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया है. लेकिन उन्होंने मुझे सरकार गिराने की साजिश में शामिल करने की कोशिश की.
लालू के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी 'हमारी पार्टी और पूरी सरकार उनके साथ है. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने जिस तरह की कोशिश की है यह अत्यंत शर्मनाक है. निगरानी थाने में मामला दर्ज कराया है और कार्रवाई की अपील की है'- ललन पासवान, बीजेपी विधायक
लालू के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी 'मुझे कानून पर पूरा भरोसा'
खुद पर संभावित खतरे को लेकर पूछे गए सवाल पर ललन पासवान ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. खतरा तो राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को भी था इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मैं चाहता हूं कि इस बारे में न्याय हो. जो गलत करता है उसके साथ कानून अपना काम करेगा. बता दें कि ललन पासवान ने निगरानी में 5802/ 26 नवंबर 2020 के तहत मामला दर्ज कराया है.