पटना :आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Aamir Khan Upcoming Movie Lal Singh Chaddha) को लेकर काफी बवाल हो गया है. जिस पर आमिर खान अपना रिएक्शन भी दे चुके हैं, लेकिन बिहार के जो भोजपुरी सिनेमा में काम करने वाले आर्टिस्ट हैं, उनका कहना है कि एक कलाकार के नाते तो वह इतना समझ रहे हैं, कि फिल्म का विरोध नहीं हो रहा है बल्कि फिल्म में काम करने वाले कलाकार का विरोध हो रहा है. क्योंकि जो मुख्य कलाकार हैं पिछले कई स्टेटमेंट में आमिर खान और उनकी फिल्मों में एक धर्म को टारगेट किया जाता है. और हिंदुत्व को नीचा दिखाने का काम किया जाता है. जिस कारण से विरोध हो रहा है.
पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' से बेटे को लॉन्च करना चाहते थे आमिर खान, जानिए क्यों नहीं बनी बात
"एक कलाकार होने के नाते मैं इस फिल्म का विरोध नहीं कर सकता, हां लेकिन इस फिल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान का विरोध जरूर कर रहा हूं. क्योंकि आमिर खान ने कुछ साल पहले एक विवादित बयान दिया था. जिस बयान में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि हिंदुस्तान रहने लायक नहीं है. अगर आमिर खान को ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान रहने लायक नहीं है. तो फिर वहां पर फिल्म क्यों बनाते हैं, और हिंदुत्व पर ही आधारित उनकी अधिकांश फिल्म है एक जाति धर्म को टारगेट कर आमिर खान हिंदुत्व को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. इस कारण से इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. आमिर खान में अगर इतनी हिम्मत है, तो वह किसी दूसरी जाति धर्म पर फिल्म बना कर देखें अगर जिस दिन दूसरी जाति धर्म पर फिल्म बनाते हैं, तो निश्चित तौर पर आमिर खान को हिंदुस्तान छोड़ना पड़ सकता है. आमिर खान को बयान दिए लगभग 5 साल से ज्यादा हो गया तो अभी तक उन्होंने देश को छोड़ा क्यों नहीं. आमिर खान अच्छे कलाकार हैं. यह सभी मानते हैं लेकिन हिंदुस्तान में रहते हैं हिंदुस्तान का खाते हैं, हिंदुस्तान से कमाते हैं, और इसके बावजूद हिंदुस्तान को गाली देते हैं यह तो बड़ा अजीब बात है. भोजपुरी इंडस्ट्रीज (Bhojpuri Industries) को इतनी सारी हिम्मत ही नहीं है कि आमिर खान का विरोध कर सकें. अक्षरा सिंह कूद कूद करके लाल सिंह चड्ढा फिल्म देखने के लिए लोगों को कह रही है, उनकी क्या हैसियत, कि उनके कहने पर बिहार के लोग फ़िल्म देखेंगे. मैं तो इस फिल्म को नहीं देखूंगा ":- रवि मिश्रा, भोजपुरी कलाकार