पटना:बिहार के गया निवासी लाल कैसर कुमार ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक (Bronze Medal Winner Lal Kaisar Kumar) जीता है. दक्षिण कोरिया में हो रहे फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर लाल कैसर कुमार ने देश का मान बढ़ाया है. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकर ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ी प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं. कैसर ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया में खेल में परचम लहराने का काम किया है. जिससे पूरा बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है. दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियन के लिए खुद ही क्वालीफाई कर पहुंचे हैं.
"बिहार के खिलाड़ी प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं. कैसर ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया में खेल में परचम लहराने का काम किया है. जिससे पूरा बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है".- रविंद्र शंकर , महानिदेशक खेल प्राधिकरण
ये भी पढ़ें-14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता: बिहार के खिलाड़ियों ने हासिल किया दूसरा स्थान, विधानसभा अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई
गया के लाल ने जीता दौड़ में कांस्य: लाल कैशर मूल रूप से गया का रहने वाला है. जबकि वह पिछले 5 महीने से राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में प्रशिक्षण ले रहा था . इसी प्रशिक्षण का नतीजा है कि आज सभी लोगों के सामने कैशर ने काफी अच्छा मेहनत कर यहां तक पहुंचा है. उसका सपना है कि मैं इसी तरह आगे बढ़ता रहूं. इस खेल में कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. उसके जीत से खेल प्राधिकरण के डीजी भी काफी खुश दिख रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार के लाल हर क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं. इन्होंने नेशनल एथलेटिक्स में अपना धमाल मचाया. जिसका नतीजा है कि कांस्य पदक जीतकर बिहार का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
स्वर्ण पदक विजेता बिहार की खिलाड़ी ड्रैगन बोट में लड़कियों ने जीता स्वर्ण: इधर, खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकर ने जानकारी दिया कि नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में 1000 मीटर दौड़ में बिहार गर्ल्स टीम ने गोल्ड जीता है. जबकि बॉयज की टीम ने सिल्वर जीता है. उन्होंने कहा कि ड्रैगन बोट वाटर स्पोर्ट जो एशियाई खेलों का हिस्सा है. इसमें भी बालक-बालिकाओं ने बिहार का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है. हमारे बच्चे की चारों तरफ से खुशी की सूचना मिल रही है. यह बिहार के लिए गौरव का विषय है.