पटना:राजधानी के कई इलाकों से जलजमाव खत्म होने के बाद अब महामारी का खतरा मंडराने लगा है. कई इलाकों में पानी अपना रंग बदल कर काला पड़ने लगा है. पानी निकलने वाले इलाकों से दुर्गंध आना शुरू हो गया है. हालांकि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा है कि स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या राजधानी वासियों को नहीं होगी.
संक्रमण से बचने के लिए किया जा रहा छिड़काव
मंत्री ने बताया कि तमाम सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से पानी बाहर निकल रहा है, वहां डीडीटी का और कई तरह के संक्रमण से बचाव के लिए छिड़काव किये जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा देखते हुए फॉग मशीन से फॉगिंग भी की जा रही है.