बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: संक्रमण से बचने के लिए किया जा रहा छिड़काव, आपदा मंत्री ने कहा- पूरी है तैयारी - पटना में बाढ़ पर क्या बोले लक्ष्मेश्वर राय

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है और विपक्ष अपना काम कर रहा है. इस तरह की बारिश काफी वर्षों से पटना में नहीं हुई थी. लेकिन तमाम समस्याओं से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है.

लक्ष्मेश्वर राय, आपदा प्रबंधन मंत्री

By

Published : Oct 3, 2019, 12:15 AM IST

पटना:राजधानी के कई इलाकों से जलजमाव खत्म होने के बाद अब महामारी का खतरा मंडराने लगा है. कई इलाकों में पानी अपना रंग बदल कर काला पड़ने लगा है. पानी निकलने वाले इलाकों से दुर्गंध आना शुरू हो गया है. हालांकि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा है कि स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या राजधानी वासियों को नहीं होगी.

संक्रमण से बचने के लिए किया जा रहा छिड़काव
मंत्री ने बताया कि तमाम सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से पानी बाहर निकल रहा है, वहां डीडीटी का और कई तरह के संक्रमण से बचाव के लिए छिड़काव किये जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा देखते हुए फॉग मशीन से फॉगिंग भी की जा रही है.

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का बयान

मोटर बोट के माध्यम से बांटा जाएगा राहत सामग्री
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि अब हेलीकॉप्टर से एयर ड्रापिंग नहीं की जाएगी. स्थिति सामान्य हो रही है, और एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर वापस भेज दिए गए है. लेकिन राहत कार्य अभी जारी रखा जाएगा. राहत सामग्री मोटर बोट के माध्यम से बांटी जाएगी. इसके साथ ही सामुदायिक रसोई भी अभी चलाए जाएंगे. आपदा मंत्री ने कहा कि सरकार अपना काम पूरी मुस्तैदी और इमानदारी से कर रही है.

'विपक्ष अपना काम कर रहा'
वहीं विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है और विपक्ष अपना काम कर रहा है. इस तरह की बारिश काफी वर्षों से पटना में नहीं हुई थी. लेकिन तमाम समस्याओं से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details