पटना: दानापुर के जनकधारीलाल रोड पर स्थित एक जूट के गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया.
जूट के गोदाम में लगी आग पर पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर स्वाहा - गोदाम में भीषण आग
पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में जूट के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जनकधारीलाल रोड में स्थित इस गोदाम में पटाखों के चिंगारी से आग लग गई. इस अग्निकांड में लाखों के नुकासान का आंकलन किया जा रहा है.
पटना
पटाखे की चिंगारी से लगी आग
जूट के गोदाम में आग लगने की पीछे की वजह पटाखे की चिंगारी को बताया जा रहा है. शनिवार को दिवाली के मौके पर आतिशबाजी की जा रही थी इसी दौरान चिंगारी ने विकराल रुप ले लिया और गोदाम धू धू कर जलने लगा.