पटना:राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में देर रात मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने 45 कीमती मोबाइल और 40 हजार कैश ले उड़े. साथ ही दुकान में लगे और सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर जिसमें चोरों का वीडियो था. उसे भी चुरा ले गए.
पटना: चोरों ने बंद दुकान का शटर काटकर लाखों की मोबाइल पर किया हाथ साफ - चोर
पटना के जक्कनपुर क्षेत्र में मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों की सामान पर हाथ साफ किया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
जक्कनपुर थाना अंतर्गत सिपारा दोपुलवा के पास मोबाइल दुकानदार ने रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह आसपास के दुकानदारों ने उन्हें फोन कर कर जानकारी दी गई कि उनके दुकान का शटर कटा हुआ है. जानकारी पर घटनास्थल पर दुकानदार पहुंचे तो चोरी की वारदात को देखकर हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया गया.
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जनवरी से लेकर सितंबर महीने तक पूरे बिहार में 22 हजार 690 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पिछले 2 महीने में यह ग्राफ और बढ़ गया है.