बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बंद मकान का ताला तोड़ बेखौफ चोरों ने जेवर व नकदी समेत लाखों की संपत्ति उड़ाई - Patna

मालसलामी थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गये हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बुधवार रात मकान का ताला तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे दस हजार नकद और लाखों के गहनों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा पीड़ित परिवार दहशत में है. वहीं, स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है.

चोरी की घटना
चोरी की घटना

By

Published : Mar 5, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:34 PM IST

पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. राज्य में आए दिन लूटपाट, हत्या और चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर सिमली इलाके का है. जहां चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब 10 हजार रुपये नकद और लाखों के गहनों की चोरी की है. चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. स्थानीय सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

चोरी के बाद टूटे पड़े बॉक्स

शादी समारोह में गए थे सभी
मिली जानकारी के अनुसारमालसलामी थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गये हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बुधवार रात मकान का ताला तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे दस हजार नकद और लाखों के गहनों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा पीड़ित परिवार दहशत में है. वहीं, स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि तीन दिन पहले पुलिस को चुनौती देते हुए शहर में एक साथ 4 घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि पुलिस के वरिय अधिकारी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार बैठक कर रही है लेकिन राजधानी में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details