बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः वकील के बंद घर से लाखों की चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज - पटना में अपराध

अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके में एक वकील के बंद घर से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवरात सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली. थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 19, 2021, 3:52 AM IST

पटना(पटनासिटी): पटना के लोग चोरों के आतंक से त्रस्त हो गए हैं. चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि वकील को भी नहीं छोड़ा. वकीक के बंद घर से चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली.

अगमकुआं थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके का है. जहां हाई कोर्ट के वकील दिवाकर सिन्हा के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने जमकर लूट मचाई. चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवरात सहित कई कीमती सामानों की चोरी की है.

ये भी पढ़ेंःबोले मंत्री रामसूरत- मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

जांच में जुटी पुलिस
दिवाकर सिन्हा ने बताया कि वे किसी काम से घर में ताला लगाकर गांव गए थे. उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. पड़ोसियों ने फोनकर घटना की जानकारी दी. तब वे यहां पहुंचे और संबंध थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details