बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर थाने के पास दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी - Theft from home in Danapur

दानापुर थाने के पास बेखौफ चोरों ने एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और पचास हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

दानापुर में घर से चोरी
दानापुर में घर से चोरी

By

Published : Sep 16, 2021, 6:13 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी भय केदिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर (Danapur) थाना क्षेत्र का है. जहां थाने के पास स्थित एक घर से चोर पचास हजार रुपये और करीब ढाई लाख के जेवर लेकर फरार हो गये. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर

चोरों ने दानापुर थाने से महज सौ कदम की दूरी पर चोरी की ये वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट के वकील शशि शेखर प्रसाद की पुत्र वधु कविता सिन्हा अपने पिता को देखने के लिये दिन के ग्यारह बजे पारस अस्पताल गई हुई थी. इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि वारदात के वक्त वकील शशि शेखर प्रसाद की पत्नी और पोता घर के ऊपर के कमरे में ही थे.

देखें ये वीडियो

इसी दौरान चोर नीचे का ताला तोड़कर घर में घुस गये और लोहे के रॉड से अलमारी और ट्रंक का ताला तोड़कर पचास हजार रुपये और जेवर लेकर फरार हो गये. इधर कविता सिन्हा जब अस्पताल से वापस घर पहुंची तो कमरे का ताला टूटा देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details