बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: DRM कार्यालय में तैनात कर्मचारी के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है. आस-पड़ोस के लोगों ने कहा कि बीते 2 महीनों में यहां पांचवीं चोरी हुई है. वहीं, खगौल थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

patna
पटना

By

Published : Nov 7, 2020, 8:32 PM IST

पटना: राजधानी में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से चोरी की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला राजधानी के दानापुर खगौल स्थित न्यू रेलवे कॉलानी का है. जहां डीआरएम कार्यालय में कार्यरत संजीव कुमार श्रीवास्तव के क्वाटर में दिनदहाड़े 12 हजार नगद सहित लाखों के जेवरात की चोरी हो गई.

घर में घुसकर लाखों की चोरी
बताया जा रहा है कि पटना खगौल थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी चोरी में बीते 2 महीनों में यह पांचवीं चोरी हुई है. वहीं, चोरी की वारदात रोकने के लिए आरपीएफ और खगौल थाना की संयुक्त पेट्रोलिंग भी इसे रोकने में सफल नहीं हो पायी. खगौल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी क्वार्टर नंबर 317 सीडी में रहने वाले संजीव कुमार श्रीवास्तव के घर में चोरों ने ढ़ाई लाख का जेवर और 12 लाख नगद पर हाथ साफ कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली की खरीदारी के लिए 12 बजे दिन में घर से पटना निकला थे. जब खरीदारी कर शाम 5 बजे घर आया तो देखा कि पीछे से खिड़की तोड़ा हुआ है. गोदरेज और कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त है. चोरों ने करीब ढ़ाई लाख के जेवर और 12,000 नगद लेकर रफूचक्कर हो गए. वहीं, खगौल पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details