पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना से सटे खेम्निचक के पूर्वी लक्ष्मीनगर इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक बंद घर का ताला काटकर करीब 5 लाख से ज्यादा की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये. इसके साथ ही घर में रखे अन्य कीमती सामान पर भी अपना हाथ साफ कर दिया.
पटना में पत्रकार के घर चोरी, लाखों के नकदी और गहने लेकर फरार हुए चोर - पटना न्यूज
राजधानी में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन चोर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं .इसी क्रम में पटना के पूर्वी लक्ष्मीनगर पोस्ट ऑफिस खेम्निचक में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
घर का ताला तोड़कर हुई चोरी
पूर्वी लक्ष्मीनगर पोस्ट ऑफिस खेम्निचक पटना में स्थित अभिषेक कुमार के किराये के फ्लैट के ताले को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अभिषेक नोएडा में रहते हैं और अभिषेक पेशे से पत्रकार हैं. उनके पटना वाले घर पर पिता श्रवण कुमार के साथ परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर उनका पूरा परिवार मतदान करने गांव गया हुआ था. इसी दौरान चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
अभिषेक के पिता ने बताया कि मोकामा विधानसभा में वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट डालने गए थे. वोट डालकर जब उनका परिवार पटना वाले फ्लैट पर पर पहुंचा तो देखा फ्लैट के ताले टूटे हुए हैं. फ्लैट का सारा सामान बिखरा पड़ा है. श्रवण ने बताया कि घर में 5 से 6 लाख की नगदी रखी हुई थी और 22 भर सोना (करीब 12 लाख रुपये) और 2-3 किलो चांदी के साथ घर के कीमती सामान की चोरी कर ली गई. इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित ने स्थानीय थाने को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस चोरी की घटना को दर्ज कर डांच शुरू कर दिया है.