बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपार्टमेंट के दो फ्लैटों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - पार्टमेंट के दो फ्लैटों से चोरी ताजा समाचार

जिले के दानापुर में चोर इन दिनों सक्रिय हो गए हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. देवशरण पैलेस के दो फ्लैटों में लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है.

lakhs rupees stolen from two flats of apartment
दो फ्लैट से लाखों रुपये की चोरी

By

Published : Nov 10, 2020, 7:38 AM IST

पटना: जिले के रुपशपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर के रूकनपुरा स्थित देवशरण पैलेस अपार्टमेंट में दो फ्लैटों से लाखों रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस सीसीटीव के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
अपार्टमेंट से चोरी
इस चोरी की घटना के बाद जब अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी को देखा तो, उसमें एक चोर की तस्वीर देखाई दी है. जिसमें चोर बगल के अपार्टमेंट की चाहरदीवारी फांद कर आते दिख रहे हैं. वहीं घटना के बाद अपार्टमेंट के सचिव ने दोनों फ्लैट मालिक को सूचना दे दी है. चोरो ने अपार्टमेंट के बंद फ्लैट संख्या 303 और 305 को अपना निशाना बनाया है.
लाखों रुपये साफ
फ्लैट संख्या 303 में खगड़िया के मूल निवासी विभाष कुमार सिंह और 305 में गया के मुल निवासी प्रशांत कुमार किराया पर रहते हैं. प्रशांत निजी कपंनी में नौकरी करते हैं, जबकि विभाष व्यवसाय करते हैं. ये दोनो करीब 10-15 दिन से अपने-अपने गांव गए हुए थे. अपार्टमेंट के सचिव ने बताया कि देर शाम अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा उपर की आरे घुमा है, जिसके बाद शक हुआ. वहीं जब छानबीन किया गया तो फ्लैट संख्या 303 और 305 का कुंडी और ताला टूटा पाया गया. इसके साथ ही कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. हालांकि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details