बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:  बहादुरपुर में लाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ - Theft by breaking lock of house

पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी भीम सिन्हा के यहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर 30 लाख रूपए के जेवरात और 20 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए.

पटना
पटना

By

Published : Jan 21, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 3:25 PM IST

पटना:सालिमपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति गायब कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

लाखों की संपत्ति की चोरी

ये भी पढ़ें-पटना: गंगा में स्नान करने के दौरान हादसा, डूबने से वृद्ध की मौत

घर का ताला तोड़कर चोरी
पीड़ित भीम सिन्हा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को घर बंद कर पत्नी के साथ बेटे के यहां पटना गए थे. घर का ताला टूटा होने की जानकारी चचेरे भाई से मिली. घर पहुंचकर देखा तो अलमारी का मेन गेट और बक्से का ताला टूटा था. सारा सामान बिखरा पड़ा था.

पुलिस में दर्ज शिकायत

ये भी पढ़ें-पटना में युवती की गला रेतकर हत्या, थाना से चंद कदम की दूरी पर वारदात

जेवरात और नकदी लेकर फरार चोर
पीड़ित का बेटा भवन निर्माण विभाग में कार्यरत है. पीड़ित के अनुसार बहू और पत्नी के करीब 30 लाख रुपए के जेवरात और 20 लाख रुपए नकदी चोरी हुई. पीड़ित के अनुसार पैसे खेत खरीदने के लिए रखे थे. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने 30 लाख रुपए के जेवरात चोरी होने की शिकायत की है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details