पटना: राजधानी में गाड़ी चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 14 लाख,10 हजार रुपये बरामद हुए हैं. ऑटो से लाखों रुपये ले जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति से बरामद रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
पटना: वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से 14 लाख रुपये बरामद
जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से लाखों रुपये बरामद हुए है. पुलिस हिरासत में लिए गये संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
पिट्ठू बैग से लाखों रुपये बरामद
दरअसल ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां इनकम टैक्स चौराहे पर देर शाम वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम को ऑटो चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग से 14 लाख, 10 हजार रुपये बरामद हुए है. जानकारी के मुताबिक मंडल नाम के व्यक्ति को इतने भारी रकम के साथ हिरासत में लिया गया है, जो भागलपुर का रहने वाला बताया गया है.
रुपये के संबंध में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया की हिरासत में लिया गया व्यक्ति रुपये के संबंध में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं दे पा रहा है. उसने बरामद रुपए के संबंध में बताया है कि यह उसके व्यापार के पैसे हैं. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है. फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ जारी है.