बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Patna: कुरियर कंपनी से 12 लाख की लूट, हथियार के बल पर घटना को दिया गया अंजाम - एक्सप्रेस बीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में लूट

राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station) के आदिवासी कॉलोनी में एक कुरियर कंपनी से लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लूट
लूट

By

Published : Jul 12, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 4:01 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. शातिर अपराधियों ने कुरियर कंपनी में लाखों रुपये की लूट कर ली और फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद में पेट्रोल पंप कर्मी से 41 लाख की लूट, एक को मारी गोली

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station In Patna) के आदिवासी कॉलोनी का है. जहां 4 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने एक्सप्रेस बीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से हथियार के बल पर 11से 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने कम्पनी के मैनेजर समेत कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया. घटना के बाद सभी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. लुटेरे कुरियर कंपनी में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी लूटकर फरार हो गए.

सिटी एसपी जितेंद कुमार ने कहा है कि इस लूट के दौरान अहम सुराग मिले हैं. बहुत जल्द लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी जांच में जुटी है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details