बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेरोजगारों पर साइबर अपराधियों की पैनी नजर! बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर की जा रही है लाखों की ठगी - नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

पटना सिटी में साइबर फ्रॉड बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर रहे हैं. वहीं, युवाओं को जाली नियुक्ति पत्र देकर मोटी रकम लेकर फरार हो जा रहे हैं. इस संबंध में दर्जनों युवाओं ने बीती रात सुलतानगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर...

cyber fraud in patna city
cyber fraud in patna city

By

Published : Jun 23, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 12:30 PM IST

पटना:आधुनिक युग में तकनीक के साथ ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन और करोना से उत्पन्न परिस्थितियों के बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पूरे बिहार में सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में पटना सिटी में साइबर अपराधियों ( Cyber Criminals ) ने दर्जनों युवाओं को बैंक में नौकरी ( Job in Bank ) लगाने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर फरार हो जा रहे हैं. इस संबंध में पीड़ितों ने बीती रात सुलतानगंज थाना ( Sultanganj Police Station ) में धोखाधड़ीका मामला दर्ज ( Fraud Case Registered ) करवाया है.

यह भी पढ़ें -Patna Crime News: बांका के व्यवसाई से 32 लाख की ठगी करने वाला बिल्डर गिरफ्तार

झांसे में फंसे दर्जनों बेरोजगार युवक
दरअसल, कोरोना की वजह से कई युवाओं को नौकरी चली गई है और उन्हें नई जॉब की तलाश है तो उन्हें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बेरोजगारों पर साइबर अपराधियों की पैनी नजर है. पटना सिटी में साइबर फ्रॉड बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर रहे हैं. वहीं, युवाओं को जाली नियुक्ति पत्र देकर मोटी रकम लेकर फरार हो जा रहे हैं. जब यह बात धीरे-धीरे हवा की तरह फैली तो कई युवा एकजुट होकर सुलतानगंज थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

सुलतानगंज थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

युवकों से लाखों की ठगी
पीड़ित युवक सैयद बुलंद अख्तर ने बताया कि ऐक्सिस बैंक में नौकरी दिलाने के लिए जाली नियुक्ति पत्र भेजा. जहां हम 12 अप्रैल से 10 मई के बीच सुरेश,अमरजीत और रोहित ने अपने-अपने खाता में नेट वेंकिंग के माध्यम से लगभग 14.48 लाख रुपये गुड़गांव में मंगवाये थे. जब लाभार्थी नियुक्ति पत्र लेकर काम करने पहुंचे, तो वे नियुक्ति पत्र फर्जी निकला. उस बैंक में कोई वैकेंसी नहीं थी.

सिटी डीएसपी अमित शरण

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस घटना से उग्र लोग एकजुट होकर बीती रात सुलतानगंज थाना में धोखाधड़ी कर लाखों रुपये पैसा गवन करने का मामला दर्ज करवाया. इस मौके पर सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि मामला दर्ज हो गई है. जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.

यह भी पढ़ें -पटना: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पर्यटन विभाग के खाते से उड़ाए 9 लाख 80 हजार रुपये

बीते माह इन गिरोह का हुआ था पर्दाफाश

  • छपरा जंक्शन पर तीन युवकों को रेलवे का ज्वाइनिंग लेटर सुपुर्द करने आये जालसाज को आरपीएफ और जीआरपी ने धर दबोचा है. पकड़े गए युवक की पहचान सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मणि सिरिसिया गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. उसे छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से आरपीएफ और जीआरपी ने सादे लिबास में घेराबंदी कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के साथ गिरफ्तार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
    सारण: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी
  • बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. ये ठग मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और गुजरात के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों को साइबर की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई उपकरण भी बरामद किये गये हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
    अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

यह भी पढ़ें -Aurangabad News: राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करते दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

Last Updated : Jun 23, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details