पटनाः दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जीवन यात्रा पर एक लघु फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म का शुभारंभ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में किया गया. इस समारोह का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक सरदार लखबीर सिंह लक्खा ने किया.
लखबीर सिंह लक्खा ने तख्त साहिब गुरुद्वारा के गुरुघर में हाजरी लगाकर मंगल कामना की. साथ ही गुरु महाराज की जीवनी के बारे में वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज का परचम देश-विदेश में फैलना चाहिये. ताकि आने वाली पीढ़ियां गुरु महाराज की वीरता और त्याग को जाने और समझे.