पटनाः राजधानी में इनदिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इसी कड़ी में दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल 81 के पास एक मछली व्यापारी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पटनाः मछली कारोबारी से दिनदहाड़े लूटपाट - मछली मंडी
दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल 81 के पास बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर मछली व्यापारी से तीन से चार से लाख रुपये और स्कूटी लूट ली.
![पटनाः मछली कारोबारी से दिनदहाड़े लूटपाट patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5179187-thumbnail-3x2-patnaaaa.jpg)
हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
पीड़ित मछली व्यापारी जितेंद्र साहनी ने बताया कि वह दानापुर मछुआटोली की मछली मंडी से अपने स्कूटी से बहादुरपुर मछली मंडी जा रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उनकी स्कूटी छीन ली. व्यपारी ने बताया कि स्कूटी में लगभग तीन से चार से लाख रुपये रखे थे. जो अपराधी हथियार के बल पर लूटकर ले गए.
खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज
घटना से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके.