पटना: मुजफ्फरपुर में बहाल महिला दारोगा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला दारोगा ने थानेदार और एएसआई पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की है. आयोग की अध्यक्ष ने मामले में संज्ञान ली हैं.
राज्य महिला आयोग के मुख्य कार्यालय में एक मुजफ्फरपुर में बहाल महिला दरोगा ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित महिला दारोगा का कहना है कि उनके थाने के ही पुलिसकर्मी लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में महिला आयोग से शिकायत की है. वहीं, मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने मामले की जानकारी के लिए तत्काल मुजफ्फरपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है.