पटना: जिले के आलमगंज थाना के चैतन्य मंदिर के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव की खबर मिलते ही पूरे इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया. लोगों की भीड़ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर ईंट-पत्थर मारा है.
पटना: ईंट-पत्थर से कूंचकर महिला की हत्या - lady dead body found in patna alamganj
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलमगंज पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि शव के पास से खून से लथपथ पांच ईंट मिले हैं. जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत इस ईंट से की गई है.
मृत महिला
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलमगंज पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि शव के पास से खून से लथपथ पांच ईंट मिले हैं. जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत इस ईंट से की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी मनीष कुमार ने कहा कि एक मृत महिला की लाश मिली है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस मामले का संज्ञान ले चुकी है. जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे.