पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से रफ्तार का कहरदेखने को मिला है, जहां शनिवार रात इनकम टैक्स गोलंबर (Income Tax Golambar Patna) पर यू टर्न लेने से रोकने पर एक लग्जरी गाड़ी सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही बबीता कुमारी को अपनी गाड़ी से कुचलते हुए घसीट दिया (Road Accident In Patna). इस घटना में महिला सिपाही बबीता कुमारी गंभीर रूप से घायल (Lady Constable Injured In Road Accident In Patna) हो गई. जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बबीता मूल रूप से मसौढ़ी की रहने वाली है और वो पटना के सिपारा में किराए के मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में तेज रफ्तार से सड़क हादसा, ऑटो को टक्कर मारकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक
दरअसल, शनिवार रात इनकम टैक्स के पास हर दिन की तरह बबीता अपनी ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान एक लग्जरी चार पहिया वाहन वीर चंद पटेल पथ की ओर से आई और आयकर गोलंबर की ओर जाने लगी, इसी बीच गाड़ी सवार ने अचानक गोलंबर से यू टर्न लेकर गाड़ी को वापस बेली रोड की ओर लेकर बढ़ने लगा. बीच सड़क पर गाड़ी को गलत दिशा में घूमता देख बबीता ने गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया. गाड़ी रोके जाने के इशारे पर गाड़ी चालक ने कुछ समय के लिए गाड़ी को वहीं रोक दिया और फिर गाड़ी को घुमाकर बबीता पर चढ़ा दिया.