पटना:भोजपुरी केपावर स्टार पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए राजधानी के पालीगंज में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी पवन सिंह को देखने के लिए सड़कों पर उतर आए. दरअसल पवन सिंह पालीगंज पहुंचे थे जहां निजी मॉल का उद्घाटन कार्यक्रम था. माहौल काफी खुशनुमा था. पवन सिंह भी अपने फैंस की भीड़ देखकर काफी उत्साहित थे और मंच से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. लेकिन इसी बीच सुरक्षा में तैनात एक महिला सिपाही पवन सिंह के पास स्टेज पर पहुंची. महिला सिपाही ने पवन सिंह को बताया कि भीड़ में उनके साथबदतमीजी करने की कोशिश की गई.
Bhojpuri Actor Pawan Singh: आखिर पावर स्टार पवन सिंह से महिला सिपाही ने ऐसा क्या कहा, जो सबके सामने मांगनी पड़ी माफी
पटना के पालीगंज में एक निजी मॉल के उद्घाटन के दौरान पावर स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम में एक महिला सिपाही स्टेज पर चढ़ गई और पवन सिंह से कुछ बात करने लगी. महिला सिपाही की पूरी बात सुनकर पवन सिंह भी परेशान हो गए और थोड़ी देर बाद भरे मंच से महिला सिपाही से माफी मांगी. जानें पूरा मामला..
पवन सिंह के कार्यक्रम में महिला सिपाही से बदतमीजी:महिला सिपाही का पवन सिंह को अपनी आप बीती सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला सिपाही खुद स्टेज पर चढ़कर पवन सिंह से इसकी शिकायत करती है. शिकायत मिलने के बाद पवन सिंह खुद स्टेज से लोगों को समझाते हुए कहते हैं कि पुलिस प्रशासन हमारी सुरक्षा में तैनात रहती है. कार्यक्रम में इंजॉय करने आए हैं किसी को परेशान करने नहीं. साथ ही खुद पवन सिंह ने महिला सिपाही से माफी मांगी.
"इस तरह की हरकतें कतई ना करें इससे हमारे बिहार और और लोगों की बदनामी होती है. कार्यक्रम में इंजॉय करने आए हैं किसी को परेशान करने नहीं. सभी की तरफ से हम अपनी बहन से माफी मांगते हैं. हमें माफ कर दीजिए."- पवन सिंह, भोजपुरी स्टार
महिला सिपाही से पवन सिंह ने मांगी माफी:वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह के कार्यक्रम में लाखों संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. पवन सिंह का क्रेज इतना ज्यादा था कि एक झलक देखने के लिए लोग घरों की छतों पर बैठकर कार्यक्रम को इंजॉय कर रहे थे. यहां तक कि लोगों की भीड़ के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया और पूरी तरह से सड़क जाम हो गया. अस्पताल रोड हो या खनपूरा रोड हो हर तरफ जाम की स्थिति बनी रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी लेकिन कार्यक्रम के दौरान भीड़ काफी बढ़ गई. यहां तक की पवन सिंह को भी भीड़ को समझाने की जरूरत पड़ी.
'खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज': वहीं वायरल वीडियो पर पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि "बीते 19 फरवरी को पवन सिंह के कार्यक्रम के दौरान एक महिला सिपाही के साथ बदतमीजी करने की कोशिश हुई थी, जिसकी जांच की जा रही है. मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही पावर स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी और सभी जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया था."