पटनासिटी: चौक थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौक के पास एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे फर्नीचर सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गयी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
जानकारी के मुताबिक शहीद भगत सिंह चौक के समीप आग लग गयी. घर के तीसरे मंजिल पर बाथरूम में लगे गीजर में शॉर्ट-सर्किट से लगी. जिससे घर में रखे फर्नीचर, साइकिल, कपड़े और जरूरी समान पूरी तरह जल गया. घटना के समय घर मालिक अपने रिश्तेदार के घर पार्टी में गये थे. घर में आग लगने की सूचना उन्हें मिलने पर उन्होंने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.