पटना: पिछले 5 दिनों से पुलिसअस्पतालमें को वैक्सीनेशन का टीकाकरण बंद है. सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी यहां प्रतिदिन आते हैं और वापस लौट जाते हैं. गांधी मैदान के पास एसएसपी कार्यालय से महज 20 कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस अस्पताल में 50 से ज्यादा बेड हैं लेकिन वो भी सुविधाओं के अभाव में बेकार पड़े हैं. और पुलिसवाले कोरोनाकाल में इलाज के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं.
यह भी पढ़ें-गया जिला प्रशासन का फरमान- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन
पुलिसकर्मियों को नहीं मिल रहा वैक्सीनेशन
अस्पताल में 50 से ज्यादा बेड होने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों का इलाज यहां नहीं हो रहा है. पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार चाहे तो इस अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तब्दील कर सकती है. ताकि कोरोनाकाल में जब अस्पतालों में बेड की कमी है तो इस दौरान कम से कम यहां पुलिसकर्मियों, उनके परिवार या आम जनता का इलाज हो सके.
पुलिस अस्पताल का हाल बेहाल
आपको बता दें कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पताल में भी बेड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक सैकड़ों पुलिसकर्मी करोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पिछले वर्ष भी करीब 2400 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे जिनमें से 24 पुलिसकर्मी को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी.
'इस भयावह स्थिति में भी पुलिस अस्पताल होने के बावजूद भी पिछले 5 दिनों से टीकाकरण पुलिसकर्मियों को नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में वह अपने कर्तव्यों का पालन कैसे कर पाएंगे.'- श्यामसुंदर भारती, दरोगा, दीदारगंज थाना