पटनाः बिहार में वायरल फीवर (Viral Fever) का कहर जारी है. सूबे के कई बड़े सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में बेड फुल हो चुके हैं. कहीं जमीन पर तो कहीं एक ही बेड पर कई बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वायरल फीवर (Viral Fever) के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानीपटना के अस्पतालों (Facilities In Hospitals) की हालत भी कुछ ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें- पटना में इनफ्लूएंजा-A से संक्रमित मरीज की मौत, स्वाइन फ्लू के 2 मरीज भर्ती, H1N1 की पुष्टि
सूबे के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एनएमसीएच में भी व्यवस्थाओं का टोटा है. यहां की तस्वीर भी चिंताजनक है. अस्पताल के वार्डों में एक ही बेड पर संक्रमित दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इससे अस्पताल प्रशासन पर तो सवाल उठ ही रहे हैं, संक्रमण के दौर में बच्चों के लिए भी यह खतरे से खाली नहीं है.
इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सुविधाओं की घोर कमी है. उन्हें बाहर से दवाइयां लानी पड़ रही है. ईटीवी भारत ने इस गंभीर समस्या के संबंध में तत्काल एनएमसीएच के उपाधीक्षक गोपालकृष्ण से बात की. जिसमें उन्होंने अस्पताल में बेड की कमी की बात स्वीकार की है.