पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अभी कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ और सिर्फ धोखा मिला है. प्रखंड के कई गांव सड़क, पानी, बिजली समेत कई सरकारी योजनाओं (Government Scheme) के लिए तरस रहे हैं. कुछ ऐसे ही हालात धनरूआ प्रखंड के सबसे बड़े सांडा पंचायत (Sanda Panchayat) की है. सांडा पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: बिहार का एक प्रखंड ऐसा भी, जहां बाइक और कार की जगह हर दरवाजे पर लगी रहती है नाव
बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के आगाज होते ही गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है. साथ ही लोगों की समस्याओं को जानकर समाधान का आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन हर साल काम के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठेंगा दिखाया जाता रहा है. वहीं, ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम जब धनरूआ प्रखंड के सबसे बड़े पंचायत सांडा पहुंची, तो हकीकत का पता चला.
सांडा पंचायत में 15 हजार आबादी है. पांच महादलित टोला और 17 गांव हैं, लेकिन जितनी भी महादलित बस्ती है, वहां का विकास नहीं हो सका है. कई मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है. इस बस्ती में न ही गली बनी है और न ही किसी को आवास योजना का लाभ मिल सका है. किसी के घर में शौचालय तक की सुविधा नहीं है. यहां के लोग अब तक खुले में शौच करने को मजबूर हैं.