पटना:राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ग्रीन फ्यूल (Green Fuel) को बढ़ावा देने के लिए सरकार सीएनजी और इलेक्ट्रिक (CNG And Electric Vehicle) वाहनों की खरीद को बढ़ावा दे रही है. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी लोगों का रुझान सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हुआ है. इससे लगातार ग्रीन एनर्जी वाले वाहनों की संख्या विशेष रूप से पटना में बढ़ रही है. लेकिन मुश्किल यह है कि इन वाहनों के लिए सीएनजी पंप और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बेहद सीमित संख्या में है.
यह भी पढ़ें - पटना: प्रदूषण से बचने के लिए CNG बसों का सहारा, निजी संस्थाएं भी अभियान में शामिल
बात दें कि पटना के आठ समेत पूरे बिहार में महज 10 सीएनजी पंप के भरोसे हजारों सीएनजी वाहन चल रहे हैं. जिसकी वजह से सीएनजी वाहन मालिकों को लंबा समय सीएनजी भरवाने के समय देना पड़ता है. कई वाहनों को लंबी दूरी तय करने के बाद सीएनजी मिल पाता है. ऐसे में पटना के कई ऑटो चालकों ने अपनी परेशानी ईटीवी भारत को बयां की है और सरकार से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीएनजी पंप खोलने की मांग की है.
आपको बताते चले कि राजधानी पटना के आठ सीएनजी स्टेशनों में से एक राजेंद्र नगर में और एक दीदारगंज में है. जबकि बेली रोड में 3, टोल प्लाजा, ट्रांसपोर्ट नगर और सगुना मोड़ में 1-1 सीएनजी पंप हैं. पटना के अलावा दरभंगा और बेगूसराय जिले में भी एक-एक सीएनजी पंप काम कर रहे है.
मसौढ़ी से आने वाली ऑटो चालक संतोष ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. सीएनजी भरवाने के लिए जिस का सीधा असर उनकी जेब पर पड़ता है. संतोष ने कहा कि अगर सीएनजी पंप की संख्या बढ़ाई जाएगी तो निश्चित तौर पर हमें आसानी से सीएनजी मिल पाएगा और हमें लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. वहीं, ऑटो चालक राजकुमार ने बताया की सीमित संख्या में सीएनजी पंप होने की वजह से 2 से 3 घंटे सीएनजी भरवाने में लगते हैं.