पटना : सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत 11 अक्टूबर 2014 को हुई थी. इसके तहत पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) ने मसौढ़ी में सोनमई पंचायत के देवकली गांव को गोद लिया था. कहा गया था कि गांव में स्कूल, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क की पूरी व्यवस्था की जाएगी. ताकि देवकली और आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी ना हो.
मसौढ़ी: रामकृपाल यादव के गोद लिए देवकली गांव में मुलभूत सुविधाओं का घोर अभाव
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी के देवकली गांव के गोद लिया था. कहा गया था कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी स्थिति यह है कि ना तो गांव में अस्पताल है ना ही पानी की व्यवस्था.
नहीं बदली गांव की तस्वीर
सालों बीत गए ना तो देवकली गांव की तस्वीर बदली ना ही नेता जी ने ध्यान नहीं दिया. मौजूदा वक्त में स्थिति यह है कि किराये के मकान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता था. वह भी पिछले कई महीनों से बंद है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ना ही यहां पानी की व्यवस्था है ना ही आंगनबाड़ी के पास अपना भवन. इसकी वजह से दूसरे गांवों की बात तो छोड़िए, देवकली गांव के ग्रामीणों को ही परेशानी हो रही है.
इस पंचायत के मुखिया अंजनी देवी ने बताया कि कई बार ग्राम सभा के जरिए स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन मुहैया कराकर अस्पताल भवन निर्माण के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. तकरीबन 8,000 आबादी पर देवकली गांव में स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था. लेकिन अपना भवन नहीं रहने से परेशानी हो रही है. पूरे मामले में चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यहां से भेजे गये पत्र को फॉरवर्ड कर दिया गया है. आवेदन वरीय पदाधिकारियों के यहां विचाराधीन है.