पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मसले पर लालटेन जलाकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के इस विरोध पर भाजपा ने वार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव के बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
'बिहार के युवा डिजिटल युग में आ चुके हैं'
अभी तक बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाने की तैयारी में है और नेता प्रतिपक्ष आज रात 9:00 बजे बेरोजगारी के सवाल पर लालटेन जलाकर सरकार का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के स्टैंड पर भाजपा ने तीखे वार किए हैं. तेजस्वी यादव नकल कर रहे हैं, लेकिन नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है.