पटना:श्रम संसाधन विभाग की अध्यक्षता में बिहार न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ परिर्षद की बैठक बुलाई गई. जिसमें वर्ष 2016 में निर्धारित मूल मजदूरी की दरों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत कुल-88 नियोजनों में 15 प्रतिशत की वृद्धि मूल मजदूरी की दरों पर करते हुए, न्यूनतम मजदूरी की दरों का पुनरीक्षन (increase wages of laborers In Bihar) किये जाने और बढे़ हुए दर को दिनांक 01.09.2022 से लागू किये जाने के संबंध में अनुशंसा की गयी.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, बढ़ती गंदगी ने बढ़ाई शहरवासियों की परेशानी
बिहार न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की बैठक:बैठक में नियोजक के प्रतिनिधि एवं श्रमिक संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. उनके द्वारा सर्वसम्मति से वद्धित दर को दिनांक 01.09.2022 से लागू किये जाने के संबंध में अनुशंसा की गयी. न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की अनुशंसा के उपरांत सामान्य कार्य के नियोजनों में कार्य करने वाले अकुशल श्रेणी के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 48 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 366 रूपये प्रतिदिन हो जाएगी.
मजदूरी बढ़ाने की मांग: जबकि, अर्द्वकुशल, कुशल, अतिकुशल के मजदूरों की दैनिक मजदूरी क्रमशः 50 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 380 रूपये प्रतिदिन 60 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 463 रूपये प्रतिदिन एवं 74 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 566 रूपये हो जाएगा. इसी प्रकार अन्य श्रेणी के नियोजनों में भी कोटिवार मजदूरी में वृद्धि होगी. न्यूनतम मजदूरी की दरों के पुनरीक्षण के उपरांत इसी दर पर 1 अक्टूबर 2022 से अतिरिक्त परिवर्तनशील महंगाई भत्ता भी देय होगा. जिसके फलस्वरूप सभी 88 नियोजनों में कार्य करने वाले श्रमिकों को दैनिक मजदूरी में सम्मानजनक राशि की बढ़ोत्तरी होगी.
ये भी पढ़ें-श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, डिप्टी CM बोले- श्रमिकों को शीघ्र मिले चिकित्सा सहायता राशि