बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS हादसा में घायल मजदूर की हुई मौत, जांच को लेकर कमिटी गठित - IGIMS Construction Work

पटना के बड़े अस्पतालों में से एक आईजीआईएमएस में शुक्रवार को हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत भी अस्पताल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

a
a

By

Published : Sep 4, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 10:23 PM IST

पटना:इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में शुक्रवार को हादसा हो गया था. अस्पताल के क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के तीसरे तल्ले पर रिनोवेशन कार्य करने के दौरान एक दीवार गिर गयी थी. जिसमें एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया था, शनिवार को उस घायल मजदूर की मौत हो गई है. संस्थान ने इस हादसे को लेकर एक कमेटी का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच करेगी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना IGIMS में छत का सिलिंग टूटकर हुआ धराशायी, एक साल पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन


इधर, मौत की खबर सुनकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत भी अस्पताल पहुंचे और सारी बातों की जानकारी ली. साथ ही घटना स्थल को भी देखा. संस्थान के निदेशक एन आर विश्वास ने कहा कि इस मामले को लेकर एक जांच कमिटी का गठन किया गया है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल की अध्यक्षता में यह कमिटी हादसे की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी.

देखें वीडियो.

आपको बता दें कि शुक्रवार को ही आईजीएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा था कि ऑपरेशन थिएटर के विस्तार करने के लिए दो कमरे के बीच का दीवार तोड़ा जा रहा था. इस दौरान ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना के IGIMS में जल्द रोबोट करेगा सर्जरी, गाइड करने के लिए डॉक्टरों को दी जा रही ट्रेनिंग

''कल कैंसर संस्थान में रेनोवेशन कार्य के दौरान जो हादसा हुआ था, उसमें जो मजदूर घायल हुआ था उसकी आज मौत हो गयी है. वह कान में ईयर फोन डालकर गाना सुन रहा था. वह दीवार टूटने की आवाज को नहीं सुन पाया था. हमलोगों ने लगातार उसका इलाज किया लेकिन जान नहीं बच सकी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चलेगा. आखिर किस हालात में ये सब हुआ? मौके पर मौजूद और लोग क्या कर रहे थे? इन सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी.'' मनीष मंडल, अधीक्षक, IGIMS

बता दें कि ये हादसा कमरा नंबर 303 और 304 में हुआ था. हाल ही में आईजीआईएमएस के अंदर क्षेत्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण 120 करोड़ की लागत से किया गया है. एक साल पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था.

Last Updated : Sep 4, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details