बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से बिहार जा रहे मजदूर की UP में हुई मौत, साइकिल से नाप रहा था रास्ता - laborer going bihar died

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि तक धर्मवीर के सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. उसके साथ के सभी 6 मजदूरों को मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

बिहार जा रहे एक मजदूर की UP में हुई मौत
बिहार जा रहे एक मजदूर की UP में हुई मौत

By

Published : May 2, 2020, 10:48 AM IST

उप्र./पटना: दिल्ली से चोरी-छिपे साइकिल से निकले एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बिहार के धर्मवीर नामक युवक के रूप में हुई है. धर्मवीर दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में वह फंस गया है. इसके उसने अपने अन्य साथियों के साथ एक साइकिल का इंतजाम किया और बिहार के लिए निकल पड़ा. जहां देर रात NH-24 पर उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया.

'डेड बॉडी से लिया गया कोरोना सैंपल'
बताया जा रहा है कि धर्मवीर लॉकडाउन के बाद बेहद परेशान था. वह जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहता था. इसी क्रम में उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर साइकिल से बिहार जाने के प्लान बनाया. वह दिल्ली से से चोरी-छिपे सुरक्षाकर्मियों से नजरे बचाते हुए जा रहा था. लेकिन NH-24 उसकी तबीयत आचानक बिगड़ गई. इसके बाद बाकी मजदूर साथियों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

6 लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि तक धर्मवीर के सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. उसके साथ के सभी 6 मजदूरों को मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. मृतक के सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details