निर्माणाधीन अपार्टमेंट की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपार्टमेंट निर्माण स्थल पर एक मजदूर की मौत (Laborer died in apartment construction site ) हो गई. दरअसल, नवनिर्मित अपार्टमेंट में मिट्टी धंसने के कारण दो लोग इसकी चपेट में आ गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड के सरस्वती लेन की है. घटना की सूचना मिलते ही निर्माण स्थल पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें- पटना में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने मजदूरी करने जा रहे बाइक सवारों को रौंदा, एक की हुई मौत
हादसे के कारण मच गई अफरा-तफरीः हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी का आलम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंची पुलिस हादसे में मृत मजदूर का पता करने में जुट गई है. कोतवाली थानाध्यक्ष के वहां पहुंचने से पहले ही मौके से ठेकेदार फरार हो चुका था. मृतक के बारे में पुलिस वहां आसपास के लोगों और उसके साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सुजीत कुमार पुनपुन थाना क्षेत्र के बहरावा के रहने वाला था. बाकी दो जख्मी मजदूरों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
संजय सिंह, डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर ठेकेदार की लापरवाही की बात आ रही सामनेःठेकेदार की लापरवाही के कारण एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड सरस्वती लेन में पिछले कुछ महीनों से एक खाली पड़ी जमीन पर अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. फिलहाल इस अपार्टमेंट के बेसमेंट को मजदूर तैयार कर रहे हैं. इसी अपार्टमेंट के बेसमेंट की ढलाई की तैयारी कर रहे तीन मजदूर निर्माणाधीन अपार्टमेंट की मिट्टी धंसने की जद में आ गए.
अपार्टमेंट का बेसमेंट बनाने के दौरान हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरअसल यह पूरी घटना उस समय घटी जब सरस्वती लेन गली में बन रहे नवनिर्मित अपार्टमेंट की मिट्टी और कुछ कंक्रीट अचानक से भरभरा के इस अपार्टमेंट के बेसमेंट में काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरी. हालांकि इस दौरान मौके पर काम कर रहे कुल 5 मजदूरों में से 2 मजदूर मिट्टी और कंक्रीट को गिरता देख वहां से साइड हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य तीन मजदूर इस मलबे में दब गए. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
मजदूरों को संभलने का नहीं मिल पाया मौकाःमामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ गांधी मैदान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में मौके पर मौजूद ठेकेदार के साथ घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. वहीं मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद मजदूर रमेश दास ने बताया है कि अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर मौजूद तीनों मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला. घटनास्थल पर डीएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर संजय कुमार सिंह भी दल बल के साथ पहुंचे और बताया कि फिलहाल इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है और 2 अन्य घायल हैं. मामले की जांच की जा रही है.
"अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर मौजूद तीनों मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला. सुजीत पिछले दो ढाई महीनों से इस साइट पर वह काम कर रहा था. वह पुनपुन थाना क्षेत्र के भहरावा का रहने वाला था" - रमेश, प्रत्यक्षदर्शी