पटना(मनेर): गंगा बालू घाट पर बालू लोड करने के दौरान एक मजदूर घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान रास्ते में मौत में हो गई. घटना राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बालू लोड करने के दौरान हाइवा के ठोकर से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
बालू लोड करने के दौरान एक मजदूर की मौत
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिला के रकसीया गांव के निवासी जितेंद्र यादव पूर्वी शेरपुर गंगा घाट पर बंशीधर कंपनी के अधीन काम करता था. बुधवार को देर शाम में बालू लोडिंग करवाने के दौरान हाइवा गाड़ी को बैक करवा रहे थे. उसी दौरान हाइवा के ठोकर से घायल हो गए. वहीं, कम्पनी के लोग इलाज के लिए अनुमंडीय अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में मजदूर की मौत हो गई.