बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर श्रम संसाधन मंत्री ने पूछा सवाल- आखिर जेल में कैसे मना जन्मदिन? - bjp attacks on jharkhand government

राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल में बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. आरोप लगाया कि कोर्ट के फैसले का सम्मान होना चाहिए. आखिर जेल में सेलिब्रेशन की अनुमति कैसे मिल गई.

patna
patna

By

Published : Jun 12, 2020, 4:55 PM IST

पटना: लालू यादव को लेकर एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान जारी है. जदयू के बाद भाजपा ने भी आक्रमक तेवर अख्तियार कर लिए है. साथ ही भाजपा नेताओं ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने लालू यादव के जन्मदिन सेलिब्रेशन पर भी सवाल खड़े किए.

'झारखंड सरकार दे जवाब'
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि न्यायालय के फैसले का सम्मान होना चाहिए. इन लोगों ने बिहार में जंगलराज स्थापित किया था. उन्होंने कहा कि इन लोगों से आप कानून सम्मत व्यवहार की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार को जवाब देना चाहिए कि कैसे जेल के अंदर जन्मदिन मनाए गए.

ये भी पढ़ें:- बोले मुख्य सचिव- इस साल नहीं डूबेगा पटना, बिहार सरकार ने किए हैं खास इंतजाम

बर्थ-डे सेलिब्रेशन पर सियासत
बता दें कि गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव का 73वां जन्मदिन मनाया गया. लालू यादव जेल में अपने समर्थकों के साख केक भी काटे. जिसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई. जदयू के बाद अब भाजपा के लोग भी आरोप लगा रहे हैं कि जेल में किसी को समर्थकों के साथ बर्थ-डे सेलिब्रेट कैसे कर सकते हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details