बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रम शक्ति की बदौलत बिहार को विकास के पथ पर ले जाएंगे आगे- श्रम संसाधन मंत्री - बिहार के प्रवासी मजदूर

बिहार में मजदूरों की हो रही घर वापसी पर राज्य के श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि बिहार का विकास श्रम शक्ति के बूते ही होगा.

migrants
bihar

By

Published : May 15, 2020, 5:05 PM IST

Updated : May 15, 2020, 5:30 PM IST

पटना: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. भारी संख्या में मजदूर अन्य राज्यों से बिहार लौट रहे हैं. 30 लाख से अधिक मजदूरों ने घर वापसी पर हामी भरी है. इसको लेकर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार श्रम शक्ति की बदौलत बिहार के विकास की रूप रेखा तय करेगी. उन्होंने कहा कि श्रम शक्ति की मदद से ही बिहार को विकास के पथ पर ले जाना है.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मजदूरों के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार की मदद से हम बिहार में मजदूरों के लिए रोजगार का सृजन करेंगे और उनके श्रम शक्ति की बदौलत बिहार को विकास के पथ पर ले जाएंगे.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वित्त मंत्री ने बिहार के हितों की चिंता की'
बता दें कि प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार सरकार काफी परेशान थी. लेकिन अब उन्हें बुलाने का फैसला ले लिया गया है. 30 लाख से ज्यादा मजदूरों ने बिहार लौटने का आवेदन दिया है. बिहार सरकार चरणबद्ध तरीके से मजदूरों को वापस बुला रही है और उनके श्रम शक्ति का उपयोग कैसे हो, इस पर रणनीति बना रही है.

Last Updated : May 15, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details