पटना:केंद्र की मोदी सरकार ने आज बिहार में ई-श्रमिक पोर्टल का शुभारंभ (E-Shramik Portal Launched in Bihar) कर दिया. इस पोर्टल पर श्रमिक अपना नि:शुल्क पंजीकरण (Free Registration) करा सकेंगे. जिसमें दैनिक मजदूरी (Daily Wage) करने वाले और दुकानदार समेत अन्य लोग आसानी से पंजीकरण करा सकेंगे. सरकार के पास श्रमिकों का पूरा डाटा नहीं होने से उन्हें कई प्रकार के लाभ नहीं मिल पाते थे. सरकार के पास डाटा नहीं होने से दैनिक मजदूरी करने वालों को काफी दिक्कत होती थी. लेकिन सरकार का दावा है कि इस पोर्टल के होने से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिहार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई-श्रमिक पोर्टल की शुरूआत की गयी है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को एक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे. इस पोर्टल पर स्किल मैपिंग की कैटेगरी होगी. उस हिसाब से उनको जॉब मुहैया करायी जाएगी.