बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ लोग केवल बच्चा पैदा करने में लगे रहेंगे, वो देश के संसाधन को भी समझें: जीवेश मिश्रा

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि देश में संसाधनों की कमी है. लेकिन फिर भी कुछ लोग बच्चे पैदा करते रहते हैं. इसे राजनीतिक तौर पर ना लेकर गंभीरता से सोचना होगा. पढ़ें रिपोर्ट..

By

Published : Feb 22, 2022, 10:30 PM IST

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा

पटनाः जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) के बयान से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) सभी लोगों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ रही और सांसाधन सीमित है.

यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्री का दावा.. प्रदेश के कुछ इलाकों में बढ़ रही है मुस्लिम आबादी

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्राने कहा कि देश में दुनिया की 17% आबादी रहती है, देश में दुनिया का दो पर्सेंट ही भूभाग है और दुनिया में जितना पानी है, उसका 4% पानी ही देश में है. ऐसे में सभी को इस बात की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग बच्चा पैदा करने में लगे रहेंगे, उनको भी इस देश के बारे में सोचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि उनकी पीढ़ी, उनका आने वाला नस्ल क्या खाएगा. क्या पीएगा. जमीन कहां से लाएगा. बाकी संसाधन कहां से लाया जाएगा. इस पर सबको चिंता करनी चाहिए. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए या तो कानून बनायी जाए या एजुकेशन सिस्टम मजबूत करना पड़े, इस देश के सभी लोगों को मुकम्मल तैयारी करनी चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details