पटना: बिहार सरकार में राजद कोटे के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resource Minister Surendra Ram) ने इस बार अपने बयान के दौरान CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का नाम ही बदल दिया. जब पत्रकारों ने उनसे देश में हो रहे विपक्षी एकता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी कड़ी में उन्होंने लालू प्रसाद यादव के नाम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम में भी यादव लगा कर संबोधित किया.
पढ़ें-सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'
नीतीश के नाम में जोड़ा यादव: आपको बता दें कि मोदी सरकार पर पलटवार करने के समय सुरेंद्र राम ने साफ-साफ कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यादव मिलकर पूरे देश में विपक्ष को एकजुट करने का अभियान चला रहे हैं. उनका यह भई कहना था कि इस अभियान से उन्हे जरूर सफलता मिलेगी.
"देश में महंगाई बढ़ गई है गरीबों की थाली से एक तरह से रोटी छीनी जा रही है, लोग बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही है. हम चाहते हैं कि पूरे देश में विपक्षी पार्टी एक साथ आए और इस सरकार को गद्दी से उतारने का काम करे. इस अभियान को लेकर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आगे बढ़े हैं और कहीं न कहीं इसमें उन्हें सफलता भी मिलेगी."-सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री
फिसली सुरेंद्र राम की जुबान: संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम जब बयान दे रहे थे, तो वो अपने बयान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम के साथ भी यादव जोड़ने से परहेज नहीं करते नजर आएं. निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि बयान देने के क्रम में जिस तरह से मुख्यमंत्री के नाम के साथ यादव जोड़ा गया उससे कहीं ना कहीं कह सकते हैं कि मंत्री सुरेंद्र राम की जबान फिसल गई है और वह मुख्यमंत्री को भी यादव कह कर ही संबोधित कर रहे हैं.
पढ़ें-ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'