बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC पर नीतीश से सहमत नहीं उनके मंत्री, कहा- जो देश में लागू होगा वह बिहार में भी होगा लागू

नीतीश कुमार के बयान पर श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समझदार हैं और उन्हें यह पता है कि किस समय इसे लागू करना है. उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तब यह बिहार समेत पूरे देश में जरूर लागू होगा.

By

Published : Jan 13, 2020, 3:46 PM IST

labor minister vijay kumar sinha
labor minister vijay kumar sinha

पटना:सोमवार को एससी-एसटी एक्ट को लेकर बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया गया. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चर्चा होती रही. एक तरफ विपक्ष लगातार इसे बिहार में लागू नहीं होने देने की बात कह रहा था तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के बयान ने सरगर्मी बढ़ा दी है.

'नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं'
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. हालांकि एनआरसी को लेकर फिलहाल कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. लेकिन नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू के समर्थन के बाद विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं हैं.

देखें खास रिपोर्ट

NRC नहीं होने देंगे लागू
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि भले ही हमे जान देनी पड़े लेकिन बिहार में हम एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. इधर, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैलाने में लगा है. लेकिन इतना तय है कि जो देश में लागू होगा वह बिहार में भी लागू होगा.

बिहार में भी होगा लागू
वहीं, नीतीश कुमार के बयान पर श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समझदार हैं और उन्हें यह पता है कि किस समय इसे लागू करना है. उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तब यह बिहार समेत पूरे देश में जरूर लागू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details