पटनाःमनेर थाना क्षेत्र के श्रीनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
राष्ट्रीय मार्ग 30 पर हुई मौत
जिले के मनेर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग 30 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान बैजू पासवान के बेटे मोती पासवान के रूप में हुई है. जो मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर के भीखाबांध का रहने वाला है.