बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रमिकों की स्थिति पर कुशवाहा ने सोनिया गांधी को दिया सुझाव, कहा- बढ़ाना होगा मनरेगा का रोजगार

सोनिया गांधी ने बिहार के सभी विपक्षी दलों के नेताओं से शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिहार में प्रवासी मजदूरों की स्थिति के बारे में चर्चा की.

patna
patna

By

Published : May 22, 2020, 11:13 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:38 PM IST

पटना: सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बिहार के सभी विपक्षी दलों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की. इस दौरान उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों को लेकर सभी से चर्चा की. इस बैठक में रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी बात सोनिया गांधी के सामने रखी. साथ ही प्रवासी मजदूरों की स्थिति के बारे में बताया.

उपेंद्र कुशवाहा ने दिए सुझाव
बैठक के दौरान रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सुझाव में कहा कि प्रवासी मजदूर जो बिहार आये हैं, उनके लिए मनरेगा के रोजगार को बढ़ाने की मांग सरकार से की जाय. साथ ही उनकी समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान दिलवाना जरूरी है, क्योंकि बिहार की सरकार लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूर और श्रमिकों के लिए कुछ नहीं कर पा रही है. यहां सिर्फ कागजी काम हो रहे हैं.

पेस है एक रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील
रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक में विपक्षी दलों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की गरीब मजदूर विरोधी नीति को लेकर सभी दलों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपवास कर सरकार की खिलाफत करनी चाहिए, जिससे गरीब और मजदूर की समस्या पर सरकार ध्यान जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने घरों में बैठक कर ही विरोध जताएंगे.

Last Updated : May 23, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details