पटना: गर्दनीबाग धरना स्थल पर कुशवाहा राजनीतिक चेतना मंच के बैनर तले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कुर्था के जेडीयू विधायक और अखिल भारतीय युवा कुशवाहा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.शक्ति सिंह भी मौजूद रहे. कुशवाहा राजनीतिक चेतना मंच के नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव कुशवाहा समाज के विरोधी हैं. यही कारण है कि पूरे बिहार में कुशवाहा समाज एक होकर तेजस्वी यादव का विरोध कर रहे हैं.
पटना: कुशवाहा समाज ने तेजस्वी यादव का फूंका पुतला - नेता प्रतिपक्ष खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए
पटना में कुशवाहा राजनीतिक चेतना मंच के बैनर तले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला जलाया गया. इस दौरान चेतना मंच के नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव कुशवाहा समाज के विरोधी हैं.
'कुशवाह समाज विरोधी हैं तेजस्वी'
मंच के सह संयोजक पूर्व विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने मंजू वर्मा पर कई आरोप लगाए थे जो कि कुशवाहा समाज से थी और सभी आरोप गलत निकले. इस बार जब मेवालाल चौधरी को कुशवाहा समाज से मंत्री बनाया गया तो भी उन पर कई तरह के गलत आरोप लगाए जो कि बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसकी जांच होनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन पर कई अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करने के मामले हैं जिसकी जांच हो रही है. उसके बावजूद भी वो कुशवाहा समाज के लोगों पर आरोप लगा रहे हैं जो कि गलत है. बिहार का कुशवाहा समाज जानता है कि वो किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि कुशवाहा समाज के लोगों को सत्ता में हिस्सेदारी मिले.