पटना:जेडीयू मंत्री रामसेवक सिंह ने अपने आवास पर कुशवाहा चेतना मंच की बैठक बुलाई. इस बैठक में जेडीयू के कुशवाहा समाज के तमाम मंत्री, सांसद, विधायक और विधान पार्षद सहित अन्य शामिल हुए.
पटनाः कुशवाहा समाज की बैठक, नीतीश कुमार को CM बनाने का संकल्प - Bihar Elections 2020
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से सीएम बनाने का निर्णय लिया गया. पूरा कुशवाहा समाज उनके साथ खड़ा है.
इस मौके पर मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह अहम बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्य रूप से चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. सभी लोगों ने अपने अपने विचारों को सभी के समक्ष रखे.
'नीतीश कुमार को फिर से बनाएंगे सीएम'
रामसेवक सिंह ने कहा कि कुशवाहा समाज ने यह तय कर लिया है कि जिस तरीके से 2019 लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था ठीक उसी प्रकार 2020 विधानसभा चुनाव में भी कुशवाहा समाज नीतीश कुमार को शत-प्रतिशत समर्थन करेगा. हम सभी ने यह तय कर लिया है नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाना है. बता दें कि बैठक में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित कई नेता शामिल हुए.