पटना:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश मर्माहत है. सतापक्ष और विपक्ष के बीच में अपने मृदुभाषा के कारण स्वराज सबकी चहेती थीं. उनके निधन की खबर पाते ही बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. मोदी सरकार पार्ट-1 में मंत्री रहे आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की.
कुशवाहा ने दी स्वराज को श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के निधन से सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. सुषमा स्वराज के साथ मोदी सरकार में काम कर चुके उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, 'सुषमा स्वराज जी भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री थीं. निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं.' कुशवाहा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भी दी.