बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार देश को हमेशा याद रहेगा' - RLSP प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर RLSP प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. कुशवाहा के अलावा जाप संरक्षक पप्पू यादव ने ट्वीट कर स्वराज के निधन को एक युग की समाप्ति बताया.

दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

By

Published : Aug 7, 2019, 10:05 AM IST

पटना:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश मर्माहत है. सतापक्ष और विपक्ष के बीच में अपने मृदुभाषा के कारण स्वराज सबकी चहेती थीं. उनके निधन की खबर पाते ही बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. मोदी सरकार पार्ट-1 में मंत्री रहे आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की.

कुशवाहा ने दी स्वराज को श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के निधन से सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. सुषमा स्वराज के साथ मोदी सरकार में काम कर चुके उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, 'सुषमा स्वराज जी भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री थीं. निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं.' कुशवाहा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भी दी.

'सुषमा स्वराज के जाने से एक युग का अंत'
वहीं, पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर दुःख जाहिर किया. पप्पू यादव ने सुषमा स्वराज के निधन को देश की राजनीति से एक सौम्य, मुखर और जनतांत्रिक मूल्यों की राजनीति के एक युग का अंत बताया. साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज को नमन करते हुए अलविदा कहा.

स्नेह के लिए रहूंगी आभारी- मीसा
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मिसा भारती ने ट्वीट कर लिखा,'आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार समस्त राष्ट्र को स्मरण रहेगा. दलगत राजनीति से परे आपसे मिले स्नेह के लिए सदैव आभारी रहूंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details