पटना: कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट (kusheshwarsthan By-Election ) एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि यहां जदयू विधायक शशिभूषण हजारी (Shashi Bhushan Hajari) के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. पिछली बार वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के शशिभूषण हजारी ने कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 7222 वोटों से हराया था. इस बार मुकाबला कुछ ज्यादा रोचक हो गया है, क्योंकि महागठबंधन से कांग्रेस के अलावा राजद ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं चिराग पासवान ने भी उम्मीदवार देकर जदयू के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.
यह भी पढ़ें-उपचुनाव : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, कन्हैया भी शामिल
लगातार तीन बार जदयू विधायक रहने और सत्ताधारी पार्टी का होने के बावजूद शशिभूषण हजारी पर इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी का आरोप लगता रहा है. इस बार उनकी मौत के बाद उनके बेटे को टिकट देकर जदयू ने सिंपैथी वोट के जरिए जीत की उम्मीद लगा रखी है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है.
यह भी पढ़ें-दुविधा में फंसी CPI.. उपचुनाव में RJD के साथ या फिर कांग्रेस का थामेगी हाथ.. 10 अक्टूबर को फैसला
साल में 6 महीने बाढ़ में डूबे रहने वाले कुशेश्वरस्थान में गरीबी के साथ-साथ पलायन बड़ा मुद्दा है. बाढ़ की वजह से हर साल फसल की बर्बादी होती है. कुशेश्वरस्थान में पक्षी विहार होने के बावजूद, पर्यटन स्थल विकसित नहीं हो पाना भी लोगों को यहां खासा नाराज कर रहा है. यही वजह है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और कई घोषणाएं की थी.
विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो वर्ष 2010 में परिसीमन के बाद कुशेश्वरस्थान अलग विधानसभा सीट के रूप में चिन्हित हुई. तब लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान को हराकर शशिभूषण हजारी पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे. दूसरी बार वर्ष 2015 में वह भाजपा को छोड़ जदयू में शामिल हुए. महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी ने लोजपा के धनंजय कुमार को 18000 वोट से हराया था.
यह भी पढ़ें- RJD के सामने तेज प्रताप ने उतारा अपना उम्मीदवार, छात्र जनशक्ति परिषद के नेता निर्दलीय देंगे टक्कर
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने वाले शशिभूषण हजारी की मौत इस वर्ष बीमारी की वजह से हो गई. जदयू ने उनके बेटे अमन हजारी को इस बार मैदान में उतारा है, जबकि राजद ने गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अशोक राम के बेटे अनिकेत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं चिराग पासवान ने अंजू देवी को इस बार यहां से मैदान में उतारा है.
करीब ढाई लाख वोटर्स कुशेश्वरस्थान में हैं. वर्ष 2020 में यहां विधानसभा चुनाव में 54.42% वोटिंग हुई थी, जिसमें से 39.55% वोट जदयू प्रत्याशी को मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 34.26% वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर लोजपा रही थी, जिसे करीब 10% वोट मिले थे.